कुशीनगर।शुक्रवार को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया की उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के अनुपालन के क्रम में संपूर्ण समाधान दिवस कोविड प्रोटोकॉल के साथ प्रत्येक महीने के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को तहसील मुख्यालय पर प्रातः10:00बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत निम्नानुसार जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी द्वारा आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता की जाएगी एवं जन शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही की जाएगी। शेष तहसीलों में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा अध्यक्षता किए जाने वाले तहसील दिवस में सम्मिलित तहसील इस प्रकार है
17.07. 2021- पडरौना 07.08.21- हाटा, 21.08.21- तमकुही राज,04.09 .21- कसया,18.09.21- खड्डा, 02.10.21 -कप्तानगंज,16.10. 21- पडरौना,06.11.21- हाटा, 20.11.21- तमकुहीराज, 04.12.21- कसया,18.12. 21- खड्डा,में आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी द्वारा अध्यक्षता किए जाने वाले तहसील दिवस के तहसील इस प्रकार हैं
17.07.21- कप्तानगंज, 07.08 .21-पडरौना, 21.08.21- कसया, 04.09. 21 तमकुहीराज, 18.09.21- हाटा, 02.10.21-खड्डा,16.10. 21- कप्तानगंज, 06 11.21- पडरौना, 20.11.21- कसया, 04.12. 21- तमकुहीराज, तथा 18.12. 21- कप्तानगंज में निर्धारित है। उन्होंने बताया कि तहसील दिवस की अवधि में यदि कोई सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो उस तिथि का तहसील दिवस अगले कार्य दिवस में आयोजित किया जाएगा।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…