Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 3, 2025 | 7:08 PM
469
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोटवा गांव में हो रहे यज्ञ में रात को दुसरे गांव से आए युवकों पर मारपीट करने व रुपए लुटने का मामले में पुलिस ने मंदिर के पुजारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
ग्राम सभा कोटवां में बड़का बाबा मंदिर पर श्री विष्णु महायज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है जिसके महंत ननकू हैं महंत के अनुसार सोमवार व मंगल की रात रामलीला समाप्त हो जाने के बाद ग्राम सभा सोहनी के पांच-छः की संख्या में युवकों द्वारा हमारे ग्राम सभा के कुछ युवकों पर लाठी डंडों तथा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिसमें एक ब्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिनका ईलाज गोरखपुर में चल रहा है। महंत पर भी हमला किया गया तथा महायज्ञ के एकत्रित चंदे के पैसे को भी लुट लिया। घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों पैदल चलकर थाना पहुँचे तथा अपने आक्रोश प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। पुलिस द्वारा काफी मान मनौव्वल व ऊंचित कारवाई के आश्वासन पर शांत हुए।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चन्द्र भूषण प्रजापति ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई क़ी जाएगी पुलिस की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में है।
Topics: कप्तानगंज