News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: आगमी सामान्य विधान सभा निर्वाचन 2022 में मतदाताओं का पंजीकरण हो सुनिश्चित: जिलाधिकारी

Farendra Pandey

Reported By:

Jul 14, 2021  |  7:41 PM

686 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: आगमी सामान्य विधान सभा निर्वाचन 2022 में मतदाताओं का पंजीकरण हो सुनिश्चित: जिलाधिकारी

कुशीनगर। बुद्बवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु SVEEP योजना के तहत आयोग द्वारा अपेक्षा की गई है कि कोई मतदाता न छूटे के क्रम में समस्त अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है। वर्तमान में युवा मतदाता ,महिला मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची से मृतक एवं अन्य अनर्ह मतदाताओं के विलोपन की कार्यवाही भी अपेक्षित की है। उन्होंने बताया की मतदाता पंजीकरण हेतु विभिन्न आईटी प्लेटफार्म यथा NVSP. in, voter portal.eci.gov.in, Voter Helpline App, Pwd App तथा हेल्पलाइन 1950 है। SVEEP योजना के अंतर्गत जनपद स्तर/ विधानसभा स्तर पर SVEEP नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर ली जाए। इसके अंतर्गत गठित की जाने वाली विभिन्न समितियों तथा सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने हेतु चुनाव पाठ शालाओं को एक्टिवेट कर लिया जाए । SVEEP आइकन के चयन हेतु कला, संस्कृति, खेल, साहित्य, शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम आयोग के अनुमोदन हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध करा दिए जाएं। इसके अंतर्गत जनपद/ विधानसभा स्तर पर मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता से संबंधित क्रिएटिव आर्टिकल्स, स्लोगन, जिंगल, शॉर्ट फिल्म्स आदि तैयार की जाए तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। सोशल मीडिया, यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर का अधिकाधिक प्रयोग करते हुए मतदाताओं के बीच आयोग के निर्देशों तथा सुविधाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। युवा मतदाताओं विशेषकर महिला मतदाताओं की जागरूकता एवं सहभागिता हेतु शैक्षणिक संस्थाओं में मतदाता जागरूकता विषयों पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जाए। मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न शासकीय, अशासकीय विभागों तथा निजी संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि समाज के समस्त वर्गों जैसे अधिवक्तागण , व्यापारी, चिकित्सक, शिक्षक, सिविल डिफेंस के सदस्यगण, जनप्रतिनिधि,पत्रकारगण, रेज़ीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, एनजीओ, सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशंस को भी अवगत कराते हुए अर्ह मतदाताओं के पंजीकरण तथा अधिक से अधिक संख्या में भयमुक्त एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाए।
उपरोक्त कार्यों हेतु जनपद स्तर पर SVEEP कार्य योजना तैयार कर ली जाए। इस संदर्भ में कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाए। इन निर्देशों के संबंध में की गई कार्यवाही की सूचना विलंबत्तम दिनांक 26 जुलाई 2021 तक कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का कष्ट किया जाए।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking