कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय तहसील का वार्षिक निरीक्षण अपर आयुक्त न्यायिक हरीओम शर्मा ने किया जिसमें एसडीएम व तहसीलदार कोर्ट मेंं लम्बित मुकदमों के निस्तारण मेंं ढिलाई पर पेशकार को कड़ी फटकार लगायी और यथा शिघ्र निस्तारण के लिए तहसीलदार अहमद फरीद खान को निर्देशित किया।
गुरूवार को तहसील के वार्षिक निरीक्षण मेंं आये अपर आयुक्त न्यायिक हरीओम शर्मा ने कप्तानगंज तहसील का निरिक्षण किया सर्व प्रथम उप जिलाधिकारी कोर्ट मेंं पहुंंचे जिसमेंं सभी मुकदमों के फाइलोंं का गहनता से जांच किया कम्प्यूटर मेंं दर्ज मुकदमो की स्थित का जायजा लिया तो सर्वाधिक पुराने मुकदमेंं लम्बित थे जिस पर पेशकार को कडी फटकार लगाई इसके बाद तहसीलदार कोर्ट का जायजा लिया यहा भी लम्बित मुकदमोंं के निस्तारण मेंं ढिलाई मिली जिसके त्वरित निस्तारण के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया इसके बाद मेंं खतौनी व आर के कार्यालय का निरीक्षण कर यहा मिली कमियोंं के सुधार के लिए निर्देश दिया।
तहसील मेंं भवनोंं के साफ सफाई फरियादियोंं के मामले के निस्तारण मेंं तेजी लाने का निर्देश दिया।
इजपा के मण्डल प्रभारी रामनरेश अग्रहरी ने अपर आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर नगर पंचायत के पुराने घोटाले के जांच की मांग की।
इस दौरान अपर आयुक्त ने कहा तहसील मेंं आये आइजीआर एस के मामलो का त्वरित निस्तारण करे फरियादियोंं के साथ अच्छा ब्यवहार कर न्याय दे।
इस दौरान तहसीलदार अहमद फरीद खान नायब तहसीलदार राधेश्याम उपाध्याय लेखपाल मारकन्डेय गुप्ता शिव मुरारी लाल श्रीवास्तव नाजीर जितेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…