कप्तानगंज/कुशीनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल स्तर पर बैठक के माध्यम से मंथन करेगी। इसके लिए बैठकें 28 जनवरी से शुरू होगी और 3 फ़रवरी तक चलेंगी। इन बैठकों को प्रदेश के पदाधिकारी, क्षेत्र के पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष संबोधित करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र ने बताया कि कुशीनगर जिले में कुल 34 मंडल हैं। इन सभी मंडलों में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की कार्ययोजना बनाई गई है। इन बैठकों में मंडल के प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक, मंडल स्तर के पदाधिकारी, उस मंडल में निवास करने वाले जिला पंचायत वार्ड के संयोजक, प्रभारी और पंचायत चुनाव के ब्लाक संयोजक शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष नें बताया कि मंडलवार बैठकें 28 जनवरी से 3 फ़रवरी के बीच होनी है। यहां पंचायत चुनाव को लेकर अब तक की तैयारी की समीक्षा होगी और जिला पंचायत के हर वार्ड को जीतने की रणनीति बनाई जाएगी।उन्होनें बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए जिले स्तर की बैठक सम्पन्न हो चुकी है। जिसमें प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा और प्रदेश के सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह का मार्गदर्शन मिल चुका है । अब अगले चरण में मंडल इकाई स्तर की बैठक होनी है। यह जिले के बाद की संगठनात्मक इकाई है।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…