कसया/कुशीनगर । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले सोमवार शाम जिलासंयोजक राजनाथ मिश्र के अध्यक्षता मे विधुत कर्मचारियों ने निकाला मसाल जलुस व नगर भ्रमण कर तहसील परिसर में आकर अपने रैली को समाप्त किया।
सोमवार शाम को जिला संयोजक राजनाथ मिश्र की अध्यता मे विधुत कर्मियों ने विजली हाऊस से मशाल जलुस लेकर गाँधी चौक गये वहा से सपहा मार्ग होते हुए तहसील परिसर में आकर अपने कार्यक्रम को समाप्त किया ।
संघ के जिलासंयोजक राजनाथ मिश्र ने कहा कि राज्यसरकार विधुत विभाग का निजीकरण कर कर्मचारियों के साथ आमजन के हितो पर कुठाराघात कर रही हैं।प्रदेश सरकार अब भी समय है अपना निर्णय वापस ले अंयथा बिधुत कर्मचारी चुप नही बैठेगे।वैधानिक तरिको से जन आंदोलन किया जाएगा और प्रदेश सरकार के इस अदूरदर्शिता निती के बिरुद्व रणनीति बनाकर लडाई लडा जाएगा।इस दौरान सह संयोजक अविनाश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान,पारस राय, रमेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र मल्ल भोलानाथ सहित आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…