News Addaa WhatsApp Group link Banner

कसया: साथी सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों मे वितरण हुआ भोजन

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: May 10, 2021 | 2:58 PM
624 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया: साथी सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों मे वितरण हुआ भोजन
News Addaa WhatsApp Group Link
  • नहीं भूखे रहेंगे कोई गरीबः साथी सेवा समिति
  • चिन्हित कर प्रतिदिन 450 परिवारों में दिया जा रहा भोजन का पैकेट

अनिल तिवारी/न्यूज़ अड्डा

कसया/कुशीनगर | देश में कोरोना कि कहर ने लोगों को परेशान कर दिया है जिससे लॉकडाउन में समाजसेवी अपने-अपने तरीके से सीधे जनता से संपर्क बनाए हैं। इस समय सभी का फोकस गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच राशन व भोजन पहुंचाने पर है। लॉकडाउन में जनप्रतिधि भी कोरोना की जंग मे हर मोर्चे पर अपने-अपने तरीके से काम करते दिख रहें वही कसया क्षेत्र के अहिरौली बाजार स्थित साथी सेवा समिति के सदस्यों नें रबिवार को गरीब जो रोजमर्रा का जीवन ब्यतीत करतें और उनके काम धंन्धे बन्द होनें के वजह सें उनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई उनके लिए ये युवा उनको भोजन का पैकेट देकर उनके लिए मसीहा बनें हैं समिति के सदस्यों ने बताया कि हम लोग जरूरत मन्द लोगों के लिए भोजन का पैकेट प्रतिदिन दर्जनों गांवों में उन परिवारों को चिन्हित कर जो खाने के लिए लाले पडे है उनके लिए मुहैया कराते हैं इस कार्य के लिए क्षेत्र के युवा व्यवसाईयों व सम्भरानत लोगों द्वारा बडा सहयोग मिल रहा है इस पुनीत कार्य मे सभी युवा बढ चढकर हिस्सा ले रहे हैं इसमें प्रमुख रूप से जहागीर खा सतवंत यादव अमन जयसवाल सत्य प्रकाश राव अमित मदेशिया रमनलाल डिम्पल पाडेय लखन मदेशिया बडे बर्मा चंदन बर्मा रबि यादव राजेंद्र कुमार राजेश जयसवाल प्रमोद जयसवाल अजय जयसवाल चन्दु गोड अमन गोड शमसाद खान कृष्णा मदेशिया कमलेश पटेल बिट्टू अजय मास्टर मोनू राव राजाराम जयसवाल निशान्त मिषरा सोनू आदि।

आज की हॉट खबर- जमीन विवाद में खूनी संघर्ष : बीस वर्षीय युवक की...

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking