कुशीनगर। आज कुशीनगर पुलिस ने एक ऐसा गैंग का खुलासा किया है, जो उड़ीसा से अबैध गांजा लाकर उत्तरप्रदेश-बिहार के सीमावर्ती जनपदों में ग्राहक बना कर उच्चे कीमत पर बिक्री किया करते है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ मादक द्रव्य/अवैध शराब के विरुध्द चलाये जा रहे एसएसपी विनोद कुमार सिंह के अभियान के क्रम में आज मंगलवार को स्वाट टीम व थाना कुबेरस्थान की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पचरुखिया पुल के पास से तीन अभियुक्तों विमलेश सिंह पुत्र रामनाथ सिंह साकिन सुकरौली थाना हाटा जनपद कुशीनगर ,हरेन्द्र शर्मा पुत्र स्वर्गीय भग्गन साकिन शेखा डेगहवा थाना शिकारपुर पश्चिम चम्पारण बिहार , जयकिशुन शर्मा पुत्र इन्द्रजीत शर्मा साकिन नौगावा थाना रामनगर पश्चिम चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 13.300 किग्रा0 गांजा,03 अदद मोबाईल फोन, 02 अदद मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमलोग उड़ीसा से माल लाते है और उसको ग्राहक सेट कर बार्डर के जनपदों में अच्छे दाम पर बेच देते है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 171/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…