Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 27, 2021 | 3:17 PM
728
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। विकास भवन स्थित आई0सी0सी0सी0 में कोविड की होने वाली नियमित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में सम्पन्न की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित होने वाले अधिकारियों का लिस्ट तैयार करने व शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को अंतिम मौका देते हुए कड़ी चेतावनी दी गई तथा उन्हें उनके कर्तव्य बोध का एहसास भी दिलाया गया।
जिलाधिकारी श्री लिंगम ने कोविड-19 के मद्देनजर नियुक्त किये गए नोडल अधिकारीयों के कार्यों की समीक्षा करते हुए नोडल/जनरल ड्यूटी/ मजिस्ट्रेटों से सौंपे गए कार्यों की पूछ ताछ की गई, व वेंटिलेटर ऑपरेट करने,डाटा फीडिंग करने आदि से सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कोविड से सम्बंधित कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का भी समय-समय पर कोरोना जाँच आवश्यक रूप से किया जाय। उन्होंने मेडिकल किट के वितरण सम्बन्धी जानकारी लेते हुए आशाओं का नाम मोबाइल न0 उपलब्ध कराने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को देते हुए कहा कि उक्त सूची मा0 जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराया जाना है इस लिये तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ नगर पालिका पड़रौना को निर्देशित किया कि कार्य की महत्ता को देखते हुए विशेष ध्यान दें, साथ ही उन्होंने अपर जिलाधिकारी को नियमित रिपोर्ट लेने सहित मोनिटरिंग करने का निर्देश दिए। जिला अस्पताल की समस्याओं की जानकारी लेते हुए समुचित निदान करने का निर्देश सम्बन्धित को देते हुये वेंटिलेटर की उपलब्धता/बेड की उपलब्धता, सहित जेनरेटर आदि अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं/उपकरणों की जानकारी लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने एईएस/जेई से निपटने हेतु अभी पूर्ण तैयारियां कर लिए जाने सहित प्रत्येक ग्रामों में फॉगिंग मशीन क्रय कर लिए जाने हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिए गए। अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को रहने सहित अन्य व्यवस्थाओं, कम्युनिटी किचेन आदि के सम्बंध में ईओ पडरौना को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में वैक्सिनेशन की प्रगति से असंतुष्ट सम्बन्धित को प्रगति में वृद्धि लाये जाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय,अपर पुलिस अधीक्षक ए0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायतराज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना सरकारी योजना