Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 10, 2021 | 1:40 PM
421
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजापाकड़/कुशीनगर। तमकुही राज तहसील क्षेत्र के गांव घाघवा जगदीश के ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल पर जातिगत पक्षपात करते हुए मुख्य लिंक सड़क का वर्षो से पैमाइश न करने का आरोप लगाया है। वीते वर्ष 2020में उपजिलाधिकारी अधिकारी ने ग्रामीण दरोगा गुप्ता पुत्र भगराशन गुप्ता के प्रार्थना पत्र को संज्ञान लेते हुऐ तत्काल तमकुही तहसीलदार को चकमार्ग को पैमाइश करने का आदेश दिया था।जिस पर तहसीलदार ने हल्का लेखपाल को आदेश दिया था कि चकमार्ग का पैमाइश कर उक्त मामले का निस्तारण कर दे।लेकिन हल्का लेखपाल जातिगत पक्षपात करते हुए आज हीलाहवाली कर पैमाइश नहीं किया। प्रदेश सरकार प्रदेश में एंटीभूमाफीयाओं से निपटने के लिए तमाम योजनाएं ला य
रही हैं और सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल त्वरित कार्यवाही कर मामले निपटाने की आदेश दी है लेकिन तमकुही राज तहसील में ऐसे तमाम कार्यरत लेखपालों के ढुलमुल रवैया से क्षेत्र में जमनी सम्बंधित मामले प्रबल उपज रहीं है
Topics: तमकुहीराज