News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: जब मुखिया ईमानदार होगा,तब धरातल पर अनुशाशन दिखेगा:जगदम्बा सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Mar 21, 2021 | 4:25 PM
749 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: जब मुखिया ईमानदार होगा,तब धरातल पर अनुशाशन दिखेगा:जगदम्बा सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष
News Addaa WhatsApp Group Link

पिपरा बाजार/कुशीनगर। जब देश का मुखिया ईमानदार होगा तब अनुशासित रुप से धरातल दिखेगा।प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में देश और प्रदेश के विकास के लिए ईमानदारी भी है, विजन भी है और जुनून भी है।

आज की हॉट खबर- जमीन विवाद में खूनी संघर्ष : बीस वर्षीय युवक की...

यह बातें भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्बा सिंह नें पडरौना विकास खण्ड सभागार में आयोजित किसान मेला व प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि कहा।
उन्होनें कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसान देश की राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बने हैं। गांव के विकास के लिए, महिलाओं के अधिकार के लिए सरकार की नीतियां बननी प्रारंभ हुईं। आज उसी का परिणाम है कि हर एक क्षेत्र में कुछ नया देखने को मिलता रहा है।किसान अगर खुशहाल होगा तो गांव खुशहाल होगा, गांव की खुशहाली से देश के विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में उप जिलाधिकारी कोमल सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें समय से लागू करने की बात कही। किसान मेला में पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र, जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल, खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह, पंचायत चुनाव के ब्लाक संयोजक छेदी मिश्र नें भी सरकार के चार वर्ष उपलब्धियों और योजनाओं की चर्चा की।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के लाभार्रथियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
प्रधानमन्त्री आवास योजना 2020-21 के लिए होरलापुर की निवासी रमजान पुत्र रशीद और अमीमुन पत्नी मुमताज। मुख्यमंत्री आवास योजना 2020-21 के लिए श्री पुत्र त्रिवेनी जंगल नाहर छपरा और राजमति पत्नी कमल तथा ई रिक्शा हेतु बबिता देवी पत्नी विनोद को प्रमाण पत्र दिया गया।

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द,जिला मंत्री बलिराम यादव, कुबेरस्थान मण्डल प्रभारी मोहन प्रसाद खरवार, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रताप दूबे,रमेश मिश्र,भीखम प्रसाद,प्रदीप पाण्डेय,हेमन्त मिश्र,संजीव पाण्डेय,दीपक चौबे,रामाशिष गोंड,अश्वनी गुप्ता,पशुधन प्रसार अधिकारी इन्द्रजीत त्रिपाठी,बालविकास विभाग से मुख्य सेविका निर्मला मौर्या सहित आदि उपस्थित रहे।

Topics: नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking