Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 16, 2021 | 7:25 AM
2355
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । पिछले दिनों पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के अध्यक्ष से बात करने के दौरान अमर्यादित तरीके से बात करने के आरोपी थानेदार नेबुआ नोरंगिया पवन सिंह हुए लाइन हाजिर। वही थाना के कमान निरीक्षक मिथलेश राय के दिया गया है।
सनद हो की दो दिन पहले एक पेट्रोल पंप पर इसी थाना के एसआई ने पिस्टल लेकर किया था हंगामा।मामले में एसआई को किया गया था निलंबित, देर रात थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया भी किए गए लाइन हाजिर। वही नेबुआ नोरंगिया थाना के प्रभारी निरीक्षक मिथलेश राय बनाये गये है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया