News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: पूर्व विधायक स्वर्गीय बाकेंलाल पद चिन्हों से उनके सपनों को करेगे साकार महेंद्र लाल

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: May 18, 2021 | 8:52 PM
892 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: पूर्व विधायक स्वर्गीय बाकेंलाल पद चिन्हों से उनके सपनों को करेगे साकार महेंद्र लाल
News Addaa WhatsApp Group Link
  • माधुरी देवी को जिलापंचायत सदस्य मे ऐतिहासिक जीत दिलाकर पिता के नाम से नया संदेश दिया
  • हाटा विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे 2022का चुनाव

कुशीनगर । पूर्वांचल मे इमानदारी के इतिहास बनाने वाले पूर्व विधायक स्वर्गीय बाकेंलाल जी का नाम सुमार है जो चार बार हाटा व रामकोला से विधायक रहे जिनका आकस्मिक स्वर्गवास 1981मे हो गया इनके द्वारा क्षेत्र मे दर्जनों जम्मीदारी उन्मूलन हेतु संघर्ष भी किया गया तथा विकास कार्य मे स्वास्थ्य केंद्रों व विकास खण्ड मोतीचक व रगड़गंज नदी पुल आदि का स्थापना भी किये अपने पेंशन को अनाथालय मे दान करने तथा नैनीताल मे वीस एकड़ भूमि सरकार द्वारा मिली थी जो भूमहिनो को दान कर दिये संतविनोवाभावे के साथ भू आंदोलन छूआछूत के बिरुद्ध संघर्ष व उलहाना भी झेले ऐसे महापुरुष के सुपुत्र महेंद्र लाल ने पिता के मृत्यु के बाद उनके राजनीतिक कारंवा को आगे बढाने वाले के लिये गांव गांव पिता के मिशन को लेकर संगठन बनाये जिसके बलपर 2015मे जिलापंचायत चुनाव लड़े तथा 2017मे विधायक का चुनाव लडे हाटा विधानसभा से चौथे नम्बर पर रहे सफलता नहीं मिली खेत जमीन जायदाद बंधक हो गया कर्जदार हो गये फिर भी समाजसेवा राजनीति नहीं छोडे क्षेत्र की जनता की सेवा हेतु संयाशी रूप मे दौड़तेरहे चाहे गर्मी हो बर्षात हो दुख सुख मे भागीदारी निभाते रहे 2021मे जिलापंचायत सदस्य मोतिचक पूर्वी वार्ड नम्बर 26कुशीनगर जनपद उत्तर प्रदेश से अपने पत्नि श्री मती माधुरी देवी को जिलापंचायत सदस्य उम्मीदवार बनाकर सर्वाधिक मतो से 5144मतपाकर विजय हासिल कराये बताते चले कि बिना संसाधन के सिर्फ मोटरसाइकिल व एक भोपा से चुनाव लड़े क्षेत्र की जनता ने हजारों रुपये चंदा दिये जो मात्र 25हजार रूपये मे चुनाव जीत दर्ज करायेहै चर्चा का बिषयहै आगे महेंद्र लाल ने बताया कि अगला विधायक का चुनाव हाटा से पुनः लड़ेंगे पिता जी के कारवां को गांव के गलियारों मे उनके संदेश को लेकर जाऊंगा तथा उनके मिशन को साकार करूंगा तथा गरीबों की हक की लड़ाई संयाशी राजनीति के रूप मे लड़ता रहूंगा एक रोटी एक वोट आप बेटा महेंद्र लाल जब पुकारे आप के द्वार मेरा नारा है

आज की हॉट खबर- जमीन विवाद में खूनी संघर्ष : बीस वर्षीय युवक की...

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking