कुशीनगर | बुद्ववार को फुड सेफ्टी आन व्हील का शुभारम्भ प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर कर किया गया, उक्त फूड सेफ्टी आँन व्हील के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम के मध्य खाद्य नमूनों की जाॅच करते हुए खाद्य पदार्थों के मिलावट के प्रति जागरूक किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित हाईजीन, सैनीटेशन, पैक्टड खाद्य पदार्थों मे लेबलिंग से संबन्धित सूचनाओ की जानकारी न्यूट्रीशियन व फोर्टीफिकेशन सम्बन्धित जानकारी खाद्य कारोबारकर्ताओं व आम जनमानस को दी जा रही है। फूड सेफ्टी आॅन व्हील के द्वारा सुबाष चैक पडरौना, रामकोला रोड पडरौना, बावली चैक पडरौना मे फूड सेफ्टी आॅन व्हील द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बर्फी, छेना @मिठाई, सोनपापडी, रसगुल्ला ,लड्डू ,काजू बर्फी आदि मिठाइयों, बेसन ,मसालों खाद्य तेल, दाल व चायपत्ती के कुल 52 नमूनो की जाॅच मौके पर आम जनमानस के सामने की गई। उक्त नमूनों में मिठाई बर्फी, पेडा व नमकीन-15, सरसों का तेल-1, बेसन-3, नमूना मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। उक्त फूड सेफ्टी आॅन व्हील मे खाद्य विश्लेषक टीम के साथ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री अन्जनी कुमार श्रीवास्तव, व खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज कुमार कन्नौजिया, व श्री सतीश कुमार एवं श्री सच्चिदानन्द गुप्ता उपस्थित रहे।
अभिहित अधिकारी श्री मानिक चन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त फूड सेफ्टी आॅन व्हील दिनांक 24.02.2021 को भी जनपद में कार्यरत रहेगी।
श्री मानिक चन्द्र सिंह
अभिहित अधिकारी
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
कुशीनगर।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…