Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 7, 2021 | 2:56 PM
1002
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद में लॉक डाउन को सतत पालन कराने के लिये जिला पुलिस प्रमुख सचिन्द्र पटेल की पुलिस लगतार कस्बे , शहर के साथ – साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण शील रह कर आम लोगो को जागरूक करने में कही भी अपने को पीछे नही होने दे रही है।
इस क्रम में आज कोतवाली पडरौना के धर्मशाला रोड पर पडरौना कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाल अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में चेकिंग की जा रही थी इस दौरान एक व्यक्ति दिनेश सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह सा0 मटिहनियां खुर्द थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को कोविड – 19 के नियमों व शर्तों का उलंघन करते हुये धर्मशाला रोड स्थित अपने दुकान के सामने बिना मास्क के घुमते हुये पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी बिना मास्क के घुमने पर एक हजार रुपये का चालान किया गया था। आज शक्रवार को पुनः कोविड -19 के नियमों व शर्तों का उलंघन करते हुये बिना मास्क के पकड़े जाने पर दस हजार रूपये का चालान किया गया। और उसे मास्क धारण कराते हुये जागरूक किया गया की, अपनो के लिये आप मास्क पहने, साथ ही सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रशाशन का सहयोग करें।
Topics: कुशीनगर पुलिस