Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 1, 2021 | 10:23 PM
1031
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। पंचायत चुनाव में सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जारी गाइड लाइन का मतगणना के लिए पास बनवाने वाले लोग भूल जा रहे हैं। खड्डा ब्लॉक परिसर में शनिवार को चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी व मतगणना एजेन्ट बनने को आतुर लोग अपने जीवन के साथ दूसरे के जीवन को भी संकट में डाल रहे हैं। चुनाव के अंतिम चरण के मतगणना में भी लोग सम्भलने को तैयार नहीं है।
खड्डा क्षेत्र में श्री गांधी इण्टर मीडिएट कालेज में रविवार को मतगणना होनी है। चुनाव आयोग ने गाइड लाइन जारी करते हुए कोरोना से निगेटिव होने की रिपोर्ट या डबल डोज टीका लगने का प्रमाणपत्र के साथ विकल्प दिया है कि अगर उक्त जांच नहीं हुए हैं तो भी मतगणना स्थल पर ही स्वास्थ्य टीम थर्मल स्क्रीनिंग सहित अन्य परिक्षण करके अनुमति दे देगी। ब्लॉक मुख्यालय पर मतगणना के लिए पास बनवाने को लेकर मारा- मारी मची हुई है। शनिवार को ब्लाक व पीएचसी खड्डा पर जमी वेपरवाह भीड़, पद की लालसा के चक्कर में अपने जान को भी दाव पर लगा दे रहें हैं। मास्क, व भीड़ से बचने का फरमान यहां दम तोड़ दे रहा है। यही स्थिति रही तो कोरोनो महामारी की भयावहता दरवाजे- दरवाजे तक दस्तक देगी, इससे इन्कार नहीं किया जा सकता है।
Topics: खड्डा सरकारी योजना