Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 29, 2021 | 6:39 PM
644
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। अंतिम चरण के मतदान को लेकर गुरुवार को प्रशासन सहित पुलिस बल पुरी तरह मुश्तैद रहा। अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह, एडीएम विन्ध्वासिनी राय, एस एच ओ रामकृष्ण यादव, थाना पेट्रोलिंग टीम के साथ क्षेत्र के सोहरौना सहित कई बूथों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी गांवों में भ्रमण कर भीड़ को हटाती दिखी। कई मतदान केन्द्र पर चिलचिलाती धूप में महिलाओं की लम्बी कतार लगी रही। टेंट व छाया की कोई ब्यवस्था न होने से लाइन में लगे लोग पसीने से सराबोर दिखे। लाइन में नवजात बच्चे को लिए कई महिलाएं मतदान करने को विवश दिखीं तो कोविड़-19 से बेपरवाह मतदाता दो गज दूरी को भी भूल गए।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा