Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 9, 2021 | 6:34 AM
488
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद के पूर्वी छोर पर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर स्थित लतवा बाजार में आगामी दस और ग्यारह नवम्बर को कुशीनगर महोत्सव के तत्वाधान में राज्य स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन हुआ है । जिसमे प्रदेश स्तर के प्रमुख वराणसी,प्रयागराज,फैजाबाद, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया,आजमगढ़,के साथ आठ टीमें अपनी कला -कौशल बिखेरेगी।
कुशीनगर महोत्सव के अध्यक्ष विनय राय ने खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक सँख्या में उक्त तिथि को लतवा बाजार में समय से पहुचने की अपील के साथ प्रतिभागी खिलाड़ियों को हौसलाअफजाई करने की बात कही है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे वरिष्ठ पत्रकार, ग्रामप्रधान रजनीश कुमार राय ने बताया की आगामी ग्यारह नवम्बर को लतवा मुरलीधर में कुशीनगर महोत्सव के बैनर तले भोजपुरी बिरहा लोकगीत के साथ ही भोजपुरी गायन का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी सुनिश्चित है।उन्होंने संगीत प्रेमियों से उपस्थित होकर कुशीनगर महोत्सव को सफल बनाने की आह्वाहन किया है।
स्मरण रहे की प्रत्येक वर्ष कुशीनगर महोत्सव के अध्यक्ष विनय राय द्वारा जनपद में कुशीनगर महोत्सव का आयोजन होता है, जिसमे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है। इस क्रम में सीमावर्ती लतवा बाजार में राज्य स्तरीय हस्त कन्दुक प्रतियोगिता का आयोजन होता है।
लतवा बाजार में होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये वरिष्ठ पत्रकार रजनीश राय अपनी टीम के साथ पूरे मनयोग से जुटे हुए है।