News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर महोत्सव में तमकुही कला एवम संस्कृति मंच के कलाकारों का शानदार प्रदर्शन

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Nov 10, 2021 | 3:37 PM
452 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर महोत्सव में तमकुही कला एवम संस्कृति मंच के कलाकारों का शानदार प्रदर्शन
News Addaa WhatsApp Group Link

राजापाकड़ /कुशीनगर ।  कुशीनगर महोत्सव में खेल,साहित्य, संगीत के क्षेत्र में तमकुही कला संस्कृति मंच से जुड़े लगभग आधा दर्जन प्रतिभागियों ने अपने सुर व कला के माध्यम से अपने कला का जलवा बिखेर कर लोगो को मन्त्र मुग्ध कर रहे हैं…कुशीनगर महोत्सव 6 नवम्बर से आरम्भ होकर 14 नवम्बर तक चलने वाले इस उत्सव के अंतर्गत महोत्सव के चौथे दिवस बरवा राजा पाकड़ में आयोजित ब्रज की होली व मणि सिस्टर ,व तमकुही कला संस्कृति मंच के कलाकारों की प्रस्तुति बेहद सराहनीय रही.. सर्वप्रथम चौथे दिवस की कार्यक्रम की सुरुवात रणजीत सास्वत के भजन है गजबदना गौरी नन्दना रक्षा करो हमरी.. से आरम्भ हुवा ततपश्चात प्रदीप लाल यादब ने छठ पर्व पर आधारित लोक भजन सुनाकर दर्शकों को अभिभूत किया..स्थानीय कलाकारों में विद्यावती देवी महाविद्यालय की छात्रा कुमारी मुस्कान ,ने छठ पर्व का सबसे लोकप्रिय भजन सुनाकर दर्शको को भाव विभोर कर दिया..आधुनिक कृष्ण भजन काली कमली वाला मेरा यार है ऋषिका विश्वकर्मा ने सुनाकर दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया.गोल्डी शर्मा ने इतनी शक्ति हमे दे ना दाता मन का विस्वास कमजोर हो ना सुनाया.. अजय गिरी, सुनील मिश्र,रवि पाठक, प्रदीप यादव, अफ़ज़ल ब्रदर्स ने प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को नई उच्चाई प्रदान की कार्यक्रम में देर रात तक दर्शको गीत संगीत का भरपूर आनंद उठाया..सबसे अद्भुत दृश्य ब्रज की होली रही..जिसमें शिवम ऐंड टीम ने दर्शकों को खूब झुमाया.. मणी सिस्टर का लोक गायन से कार्यक्रम का विराम हुआ.. राधेश्याम त्यागी ने कार्यक्रम काबेहतर संचालन किया..

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

Topics: तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking