Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 3, 2021 | 3:51 PM
997
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना आज सम्पन्न हो गई ।चुनाव में प्रत्याशियों को प्राप्त मत के आधार पर ग्रामीणों का प्रतिनिधि चुन लिया गया है। वही गाव की सरकार आमजनो द्वारा बना ली गई।
इस संबंध में इस संवाददाता को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल द्वारा एक बातचीत में बताया गया कि,प्रशाशन द्वारा समस्त विजेताओं,अन्य प्रत्याशियों व उनके समर्थकों से यह अपील की जाती है कि वह चुनाव परिणाम को सहर्ष स्वीकार करें तथा जीत या हार दोनों ही परिस्थितियों में उन्मादित न होकर निश्चित रूप से संयम का परिचय दें तथा विजय जुलूस न निकालें या हिंसा कदापि न फैलाये। किसी भी प्रकार का विजय जुलूस निकालना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है तथा हिंसा फैलाना गंभीर श्रेणी का अपराध है। सभी इसका शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। अन्यथा आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए तत्काल गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को इस संबंध में निर्देशित किया गया है तथा गोपनीय रूप से प्रत्येक गांव में खुफिया बल लगाया गया है। जिनके द्वारा गांव की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए जिम्मेदारों को हर स्थिति से अवगत कराया जा रहा है।अतः सभी संयमित रहे तथा कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर सुरक्षित व स्वस्थ रहे।किसी भी दशा में अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग