कुशीनगर । अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक बना रौशनियों का पर्व दीवाली की चारों ओर धूम मची हुई है,कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी द्वारा फुलवापट्टी मुसहर बस्ती की महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों के साथ दीवाली मनाई।इस दौरान उन्होंने लोगों में मिठाई,दीया,बाती आदि वितरित किया।श्री त्रिपाठी ने मिठाई के वितरण के साथ ही बच्चो को मिठाई भी खिलाया।विधायक की इस पहल की सभी ने सराहना की,क्षेत्र मे इसकी खूब चर्चा व प्रशंसा हो रही है।
विधायक ने कहा कि त्यौहार का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है,लेकिन दीवाली का इसमें विशेष महत्व है। साथ ही इसे मानने की प्रक्रिया भी अन्य त्यौहार से अलग है व कहा कि समाज के निचले पायदान के लोगों के बीच त्यौहार मनाने पर जो आंतरिक खुशी मिलती है तो अपनी खुशी दुगुनी हो जाती है।मलिन बस्ती में दीवाली की दीया जलती है तो इसका तात्पर्य है कि समाज के हर वर्ग में त्यौहार को लेकर खुशी है।इस अवसर पर दिवेन्दु मणि त्रिपाठी वीरेंद्र मिश्र,दीप मिश्र,रजनीश मिश्र,बलराम यादव,चंदन,सर्वेश,गौतम वर्मा,पवन पांडेय,अनिल शुक्ला,संजय,केशवलाल,जयप्रकाश बाबू चकमा,उपस्थित रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…