Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 30, 2020 | 11:47 AM
997
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
यूपी के कुशीनगर से लापता व्यवसायी संदीप केडिया चौथे दिन पटना के एक गेस्ट हाउस में मिले। अचेत होकर गिरने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिवारवालों को देने के लिए गेस्ट हाउस कर्मचारियों से कही। कर्मचारियों की सूचना पर उनके परिवार के लोगों ने पटना में रह रहे रामकोला के मनोज कटारुका से बताया। वह गेस्ट हाउस पहुंचकर संदीप को अपने साथ ले गए।
रामकोला उपनगर के निवासी और प्रतिष्ठित व्यवसायी शम्भूनाथ केडिया के इकलौते पुत्र सोमवार को पडरौना के सुभाष चौक से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे। इसकी सूचना पडरौना कोतवाली में देने के बाद परिवारीजन उनकी तलाश में जुट गए। होटलों और रिश्तेदारों के यहां तलाशने के बाद बुधवार को घर के कुछ लोग अयोध्या भी तलाश करने गए थे।
गुरुवार को दिन के करीब 11 बजे संदीप के चाचा संतोष केडिया के मोबाइल पर पटना के राजेन्द्र नगर के एक गेस्ट हाउस से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि संदीप यहां ठहरे हैं और अचानक अचेत होकर गिर गए हैं। इसके बाद बेसुध हुए परिवार के लोगों में जान आई। परिवार के लोगों ने, रामकोला के मनोज कटारूका, जो पटना में ही रहते हैं, से संपर्क कर पूरी बात बतायी। मनोज गेस्ट हाउस पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से बात करवाकर संदीप को अपने साथ लेकर उपचार के लिए चले गए। दिन के करीब 12 बजे संदीप के चाचा संतोष केडिया, सुनील केडिया और दीपक तुलस्यान पटना के रवाना हो गए। परिवार के मुखिया रामऔतार केडिया ने बताया कि संदीप का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। इसके बाद उन्हें घर लाया जाएगा।
Topics: रामकोला