Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 1, 2021 | 12:17 PM
917
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर | कुशीनगर जनपद में गुरुवार को पंचायत चुनाव के बाद खड्डा के ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्याशी और उनके समर्थक हार- जीत का आंकड़ा लगाने में लग गए हैं। मतदान का बढ़ा प्रतिशत और मतदाओं की खामोशी ने प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ा दी है। कोई भी प्रत्याशी खुद की जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त नहीं है। मतगणना भले ही 2 मई को होगी, लेकिन चौक-चौराहों सहित गांव में अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में एक- एक वोट पर गुणा गणित व कयासवाजी का दौर शुरु हो गया है।
खड्डा विकास खण्ड में गुरूवार को 4 जिला पंचायत, 110 क्षेत्र पंचायत तथा 72 ग्राम पंचायत के लिए मतदान हुआ। तो वहीं नेबुआ नौरगियां के जिला पंचायत पद के 4, प्रधान पद के कुल 77, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 112, वार्ड सदस्य पद 991पदों के लिए गुरुवार की देर शाम तक वोट पड़े। देर शाम मतदान का प्रतिशत आया जो खड्डा में 61 प्रतिशत एवम् नेबुआ नौरंगिया में 67 प्रतिशत रहा। चुनाव में पहली बार नए मतदाताओं ने बढ़चढ़कर गांव की सरकार बनाने में हिस्सा लिया। बढ़े हुए मतदान ने जहां प्रत्याशियों की चिंता बढ़ाई है वहीं, हार जीत के आंकड़े भी गड़बड़ाए हैं। मतदाता की खामोशी भी प्रत्याशियों के होश उड़ाए हुए हैं। प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत के दावे कर रहे हैं। अपने-अपने जीत के दावों के बीच ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की सुगबुगाहट भी शुरु हो गई है। अब जो भी हो 2 मई को मतगणना के बाद ही अटकलों पर बिराम लगेगा लेकिन मतगणना पूर्व जगह जगह किसको कितना वोट मिल रहा है, कौन कौन कट गया, जीत पक्की है, इसको लेकर गांव- गांव दिन रात मंथन चल रहा है।
Topics: खड्डा