खड्डा (कुशीनगर):- बिहार में पंचायत चुनाव के संवेदनशीलता को देखते हुए रविवार को बिहार के सटे सीमावर्ती कुशीनगर व बेतिया जिला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की पड़रौना तहसील सभागार में मीटिंग संपन्न हुई। बैठक में आपसी सांमजस्य बनाते हुए पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने पर वार्ता व सहमति हुई।

बताते चलें कि बेतिया जिले का बगहा अनुमंडल व कुशीनगर जनपद के तीन तहसीलों का सीमाएं आपस में लगती है इसलिए उपजिलाधिकारी खड्डा व एसडीएम बगहा की वार्ता के बाद तहसील पडरौना के सभागार में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ बार्डर मीटिंग संम्पन की गई, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी दीपक मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैलाश प्रसाद व 4 ब्लाक क्रमश: भितहा, पिपरासी, मधुबनी ठकरहा के प्रखंड विकास अधिकारी व सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं कुशीनगर के खड्डा एसडीएम अरविंद कुमार, पडरौना कल्पना जायसवाल, सीओ खड्डा शिवाजी सिंह,थाना खड्डा व हनुमानगंज, थाना पडरौना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम खड्डा अरविंद कुमार ने बताया गया कि खड्डा रेता क्षेत्र के नदी उस पार 5 गांव जो नदी उस पार है वे आंशिक रूप बिहार से सटे हुए है वहीं छितौनी, नरकहवा, पनियहवा, जहाँ नदी सम्पर्क मार्ग से बिहार से सटा हुआ है तथा तहसील पडरौना के चिरइया, अरन्हवा, सिंघापट्टी, बांसी, मनिकौरा, कटाई भरपुरवा जो बिहार के पिपरासी, मधुबनी, धनहा अंचल से सटा हुआ है। तमकुही राज तहसील के सेवरही तमकुही रोड़ आदि गांव ही एक ही तटबन्ध से लोगों का आना- जाना रहता है। वार्ता में यह बताया गया कि दोनों राज्यो के बीच में गण्डक नदी कच्ची मार्ग होने से आवागमन होता रहता है। पंचायत चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है व सम्पर्क मार्ग पनियहवा से सिरपत नगर कटाई भटपुरवा के मदरहवा टोला, बांसी पुलिस चौकी मधुबनी थाना मन्दौर से बिहार से पुल और रास्ते से बिहार में शराब बंदी होने से बिहार के पंचायत चुनाव को प्रभावित कर सकते है। इसलिए इन मार्गो पर कड़ी चौकसी रखी जाय और पुलिस के बैरिकेडिंग और नांव के माध्यम से शराब तस्करी रोकी जा सकती है, ऐसे स्थिति में सभी नावों को चिन्हित कर कड़ी निगरानी रखी जाए। वहीं अवांछनीय तत्वों की सूची तैयार कर लिया जाए और चुनाव के दौरान सामंजस्य बनाकर निगरानी रखे जाय। इनमें कुशीनगर के पुलिस दोनों क्षेत्रो के पुलिस मजिस्ट्रेट के व प्रखंड अधिकारी की कम्युनिकेशन सूचना बनाकर आदान प्रदान कर दिया जाए। किसी घटना या कार्यवाही के सम्बंध में एक दूसरे से शेयर करते रहेंगे। इनमें मीडिया का सहभागिता अवश्य करें। उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव सन्निकट है। दोनों प्रदेशों के बॉर्डर मीटिंग अत्यंत महत्वपूर्ण हैं कुछ जगहों पर उतर प्रदेश सीमा से आते है, ऐसे में उन स्थानों को चिन्हित कर लें और सूची के साथ तहसील या थाने में सूचना प्रदान करें। छोटी छोटी घटनाओं पर भी निगरानी रखने की आवश्यकता है।एसडीएम खड्डा अरविंद कुमार ने बार्डर के निकटवर्ती शराब की दुकानों पर निगरानी रखने पर जोर दिया।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…