Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 17, 2021 | 4:28 PM
810
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। स्वास्थ्य विभाग कोविड़- 19 वैक्शिनेशन का कार्य कर रहा है। खड्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार को एसडीएम, पेशकार सहित अन्य अधिकारियों का टीका लगाया गया।
सीएचसी तुर्कहां पर बने टीका केन्द्र पर एसडीएम अरविंद कुमार व पेशकार राहुल चतुर्वेदी को टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद एसडीएम अरविंद कुमार कार्यालय बैठकर सभी जरूरी कार्य निपटाये। एसडीएम ने कहा कि कोरोनो वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित व प्रभावी है। सीनियर सीटीजन सहित सहित स्वास्थ्य व पुलिस विभाग को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के प्रति अफवाह व भय पर किसी को ध्यान देने की जरूरत नहीं है। सभी लोगों को क्रमवार टीका लगाया जाएगा। एसडीएम के पेशकार राहुल चतुर्वेदी भी टीकाकरण के बाद आफिस में बैठकर सभी आवश्यक कार्यों का सम्पादन किया। इस दौरान अस्पताल के सभी नर्स व स्टाफ मौजूद रहे।
Topics: खड्डा