Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 25, 2021 | 5:38 PM
999
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ग्राम सभा बरवारतनपुर में करोडो की लागत से बना नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से उपेक्षा का शिकार है।शिकायतों के बाद भी डाक्टर की तैनाती नहीं होने से बड़ी संख्या में बसी आवादी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसको लेकर भाजपा नेता पवन राव मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी, सीएमओ से अस्पताल व इस क्षेत्र की बदहाल सड़को को लेकर मिलेंगे एवं समाधान की मांग करेंगे।
बताते चलें कि न्यू पीएचसी वरवारतनपुर में विगत कई वर्षों से डॉक्टर व चिकित्सा सुविधा संचालित नहीं होता है। अस्पताल देखरेख के अभाव में बदहाल हो गया है।भाजपा नेता पवन राव ने कहा है कि अस्पताल जुआड़ियों का अड्डा एवं सुअर का रैन बसेरा बन गया है। इसकी शिकायत पूर्व में कई बार जिलाधिकारी, मुख्यचिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य मंत्री से की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने समाधान तक मुहिम छेड़ने की तैयारी की है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा सरकारी योजना