Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 30, 2021 | 10:45 PM
1480
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआं नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर कलवारी पट्टी के पास कार व बाइक सवार युवकों में जबरजस्त टक्कर हो गई। सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि साथी गम्भीर रूप से घायल है। इस दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए।
पकड़ियार बाजार निवासी ओमप्रकाश शर्मा उम्र 28 वर्ष और विजयपुर के शुक्ल टोला निवासी छेदी शर्मा एक ही बाइक से रविवार की रात नौरंगिया के तरफ जा रहे थे, अभी वह कलवारी पट्टी गांव के पास पहुंचे थे कि नौरंगिया के तरफ से आ रही कार से आमने- सामने जोरदार भीड़ंत हो गई। टक्कर इतना तेज था की बाइक के परखच्चे उड़ गये।टक्कर के चलते बाइक चालक ओमप्रकाश शर्मा का सर फटने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा सवार छेदी शर्मा गम्भीर रूप घायल हो गये। कार सवार ठोकर मारने के बाद गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया। घायल को ग्रामीण इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवां ले गये जहां स्थिति गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया।घटना की जानकारी पर पहुंची नेबुआ नौरंगिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। घटना देर रात की बताई जा रही है।