Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 22, 2021 | 7:08 PM
1054
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के नवनिर्वाचित युवा ग्राम प्रधानों में कोविड संक्रमण को लेकर गांवों में जागरूकता देखा जा सकता है। एकडंगी गांव के ग्राम प्रधान इस मुहिम में बीते एक सप्ताह से लगकर जाम नालियों की सफाई, गांव में सेनेटाइजेशन का कार्य करा रहे हैं। गांव में कोविड की भयाहवहता को लेकर नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
खड्डा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत एकडंगी के ग्राम प्रधान राजकुमार साहनी द्वारा युवाओं की टीम की निगरानी में स्वयं की देखरेख में गांव की नालियों की सफाई, कूड़ा करकट का निस्तारण कराने के साथ ही साथ गावं में स्प्रे मशीन द्वारा सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। इसी प्रकार ग्राम फटकदौना हीराछपरा के ग्राम प्रधान श्रवण कुशवाहा, मठियां के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष यादव, बहोरछपरा के ग्राम प्रधान संग्राम सिंह यादव, शाहपुर के प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय, व लक्ष्मीपुर पड़रहवा के ग्राम प्रधान आनन्द चौहान व सिसवां मनिराम के विजय गुप्ता सहित कई अन्य गांवों में सफाई व स्वच्छता सहित सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गांव के गनेश निषाद, जयप्रकाश मद्धेशिया, रामप्रताप साहनी, भोरिक यादव, इन्द्रजीत कन्नौजिया, छोटेलाल भारती आदि उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा