खड्डा/कुशीनगर। कोरोनो महामारी में टीकाकरण के लिए उपजे भ्रान्तियों को दूर करने को लेकर उपजिलाधिकारी खड्डा लगातार जागरूक करने में प्रयासरत हैं। शनिवार को छितौनी नगर पंचायत के बड़हरवा टोला व कटाईभरपुरवां के मुसहर बस्ती के लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
शनिवार को उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार छितौनी के बड़हरवा टोले के मुसहर बस्ती व कटाईभरपुरवां में लोगों को बैक्शीनेशन के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कोरोनो महामारी के संक्रमण के चलते लोगों की मौत हो जा रही है। सरकार ने सभी लोगों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण करा रही है। कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं जबकि प्रशासनिक अफसरों, सेना के जवानों, पुलिस के जवानों का सबसे पहले टीकाकरण हुआ है व सभी लोग सुरक्षित हैं। गरीब परिवार होने के नाते व अस्पताल दूर होने के कारण गांव में ही कैम्प लगाकर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण करा दिया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य व राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…