Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 16, 2021 | 8:13 PM
1065
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। पट्टा दिलाने के नाम पर चंदा वसूली करने और बार-बार गांव के लोगों को उकसाकर तहसील पर हंगामा कराने, सरकारी कामकाज में खलल डालने के मामले में डीएम के आदेश पर हलका लेखपाल की तहरीर पर खड्डा पुलिस ने एक व्यक्ति के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
तहसील दिवस के मौके पर भैंसहा गांव निवासी दिलीप तिवारी पुत्र वीरेंद्र ने पहुंचकर डीएम व एसपी के समक्ष बालगोविंद छपरा की जमीनों के बावत उटपटांग मांग करने लगा। यह देख डीएम ने इसके विषय में जानकारी ली। इसके बाद हल्का लेखपाल ने उन्हें बताया कि गांव के लोगों को पट्टा दिलाने के नाम पर चंदा वसूली करता है। गोल बनाकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करता है। इतना सुनकर डीएम व एसपी ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। खड्डा पुलिस ने दिलीप तिवारी के विरूद्ध धारा 3/5 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दिया है।
इस सम्बन्ध में खड्डा के इंस्पेक्टर आरके यादव ने कहा कि दिलीप तिवारी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
Topics: खड्डा