Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 5, 2021 | 6:11 PM
793
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खड्डा विकास खण्ड के हनुमानगंज, लखुआ एवम् एकडंगी ग्राम पंचायतों के मतदाताओं ने युवा चेहरों पर भरोसा जताते हुए ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी है। चुने हुए नव युवा प्रधान भी गांव के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने की बात कर रहे हैं।
खड्डा के हनुमानगंज के प्रधान जनार्दन चौधरी 22 वर्ष, लखुआं के सन्तोष कुमार 22 वर्ष तो एकडंगी ग्राम पंचायत के राजकुमार साहनी को 26 वर्ष की उम्र में ग्राम प्रधान बनने का मौका मिला है। मतदाताओं ने भी अनुभवी व उम्रदराज लोगों को छोड़कर युवाओं पर भरोसा जताया है। ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के बाद हनुमानगंज के प्रधान जनार्दन चौधरी गांव के चातुर्दिक विकास की बात करते हैं तो वहीं लखुआं के प्रधान संतोष कुमार शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी जरूरी विकास को गांव में लागू करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। एकडंगी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान राजकुमार साहनी जो गणित से बीएसी किए हैं, गांव के सभी बुनियादी ढांचो को सुदृढ़ करते हुए गरीब महिलाओं, बृद्धों, विधवा, विकलांग को समाज के मुख्य धारा में जोड़ते हुए युवाओं को आगे बढ़ने में योगदान देते हुए गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, विजली से आच्छादित कर गांव को शहर जैसा रुप देने को प्राथमिकता दे रहे हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा