खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत महदेवा में शुक्रवार को एसडीएम ने तहसीलदार के संग मुसहर बस्ती में टीकाकरण के प्रति गांव के लोगों को जागरूक किया। वैक्शिनेशन टीम को प्रोत्साहित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को बैक्शीनेशन कराने पर जोर दिया गया।
शुक्रवार को एसडीएम अरविंद कुमार, तहसीलदार डा. एस.के राय एवम् नायब तहसीलदार रवि यादव के साथ महदेवा गांव के मुसहर बस्ती के युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों को जागरूक किया गया। एसडीएम ने टीका लगवाने से परहेज करने वाले लोगों को समझाते हुए कहा कि कोरोनो महामारी के चपेट में आने से गरीब, निर्धन, किसान लोगों की असमय मौत हो गई है। सभी लोग बीमारी से डरें, टीके से नहीं। टीकाकरण करा लेने से परिवार सुरक्षित हो जाएगा। तहसीलदार डा. एस.के राय ने वैक्शिनेशन टीम की प्रगति की जानकारी लेते हुए ग्राम प्रधान से लोगों को समझाते हुए अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नथुनी सहित एएनएम, आशा वर्कर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में एसडीएम व तहसीलदार ने छितौनी नगर पंचायत के पथलेश्वरनाथ मंदिर के समीप सरकारी जमीनों की पैमाइश कराकर पौधारोपण के लिए चिन्हांकन कराया। इस दौरान एस एच ओ हनुमानगंज पंकज गुप्ता, लेखपाल धीरज शुक्ला सहित पुलिस टीम व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…