खड्डा (कुशीनगर):- खड्डा तहसील क्षेत्र के धरनीपट्टी खेल मैदान में मंगलवार को सपा व सुभासपा की संयुक्त पंचायत में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने महंगाई, भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था पर सरकार को कोसते हुए विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका। राजभर ने राजभर सहित पिछड़े समाज का आह्वान करते हुए कहा कि वोट हमारा, अधिकार किसी और का अब नहीं चलेगा।

धरनीपट्टी खेल मैदान में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा की जब तक भाजपा की विदाई नही तब तक कोई ढिलाई नही। डीजल, पेट्रोल व रसोईगैस की कीमतों में भारी इजाफा हो रहा है। जिस दिन हमारी सरकार बनेगी, महंगाई कम हो जाएगी। प्राइवेट व सरकारी विद्यालयों का पाठ्यक्रम एक होगा तथा स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई फ्री में होगी।राजभर ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार की देश नहीं बिकने देंगे कि नारे के उलट सरकारी पैसे से एयरपोर्ट बनाकर पूजीपतियों के हाथ बेचने का काम कर रही है।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सपा नेता रामप्रसाद चौधरी ने भाजपा सरकार को आगामी विधानसभा से बेदखल पर अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए अपील किया। पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती, शंभू चौधरी, विजय प्रताप कुशवाहा, नथुनी कुशवाहा मिठाई यादव आदि ने संबोधन कर आगामी विधानसभा चुनाव में भागीदारी मोर्चा की सरकार बनाने के लिए आह्वान किया। विशाल रैली का संचालन रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध तथा अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने किया। इस दौरानइस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश राणा,पन्नेलाल यदुवंशी, अनिल राजभर, नंदलाल विक्रमा यादव, जिलाजीत यादव, ब्यास मिश्रा, विधान सभा अध्यक्ष सपा मुन्ना राजभर, संतोष पांडेय, चुन्ने लारी, मनोज गुप्ता, राम लखन, ज्योति सिंह, मनोज कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, सरतेज आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…