Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 20, 2021 | 7:21 PM
1059
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। त्रिस्तरीय पंचायत को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उपजिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार व प्रभारी निरीक्षक खड्डा आर.के यादव ने शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील व अति संवेदनशील वूथों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। वूथों पर मूलभूत सुविधाओं के पर्याप्त ब्यवस्था के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
एसडीएम अरविंद कुमार राजस्व टीम व प्रभारी निरीक्षक आर.के. यादव के साथ थाना क्षेत्र के बंजारीपट्टी के बूथ संख्या 50, 51, 52 अति संवेदनशील बूथ सिसवां मनिराज के 56 व 57 तथा अति संवेदनशील प्लस 74, 75, 76, 77 व 78 सहित दर्जनों वूथों का निरीक्षण कर शौचालय, बिजली, पानी सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं को ठीक कराने सहित अन्य निर्देश दिया। इस दौरान ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर चुनाव को शान्तिप्रिय वातावरण में सम्पन्न कराने की अपील की। इस दौरान एस आई पीके सिंह कां.राहुल अत्री, अनीष पूर्व प्रधान दिनेश गुप्ता सहित पुलिस व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा सरकारी योजना