खड्डा (कुशीनगर):- खड्डा आइपीएल चीनी मिल द्वारा शनिवार को गेस्ट हाउस पर सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के तहत किसान सम्मेलन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सजीव प्रसारण किया गया। चीनी मिल ने लकी ड्रा के माध्यम से किसानों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आईपीएल मुख्यालय दिल्ली से आए डा. एस.के बंसल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार में किसानों के हित की तमाम योजनाएं संचालित कर उनका उत्थान कर रही है।

आईपीएल चीनी मिल सहकार से समृद्धि के शासन के भाव को मूर्तरूप देने में लगी है। गांव के समृद्धि से लेकर देश के समृद्धि तक इसे साकार करने के लिए प्रयास करना होगा। कार्यक्रम को गन्ना प्रवंधक सुधीर कुमार, जिला महामंत्री विवेकानंद पाण्डेय,. श्रीकृष्ण यादव, विजयलक्ष्मी मिश्रा, आलोक तिवारी, सुप्रियमय मालवीय, रामसहाय दूबे आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान मुन्ना सिंह, द्विग्विजय पाण्डेय, संजय तिवारी, जयहिंद गुप्ता, अनुराग तिवारी, अभिषेक तिवारी, पप्पू, कादिर अली आदि मौजूद रहे। इसी तरह आईपीएल चीनी मिल द्वारा मिल परिसर, कोहरगड्डी, भेडिहारी, ढोमा, मदनपुर, बंजारीपट्टी व भुजौली बाजार में भी कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को लाइव भाषण सुनाते हुए जानकारी दी गई।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…