News Addaa WhatsApp Group

गोपालगंज की आज की सभी बड़ी खबरे देखें न्यूज अड्डा के साथ!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Dec 19, 2020  |  8:44 PM

698 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोपालगंज की आज की सभी बड़ी खबरे देखें न्यूज अड्डा के साथ!

➡️गोपालगंज – मुखिया के भतीजा को सरेआम गोली मारने का मामला। पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर मांगी गई थी 5 लाख की रंगदारी। कटेया के बैरिया में बाइक सवार अपराधियों ने मारी थी गोली। पीड़ित मुखिया ने कटेया थाना से लेकर हथुआ एसडीपीओ और डीएम एसपी से लगाई थी सुरक्षा की गुहार। आज रंगदारी नही मिलने पर अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग।

आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में...

➡️गोपालगंज – ट्रक से 45 कार्टन शराब जब्त। दो तस्कर गिरफ्तार। श्रीपुरओपी पुलिस ने बंशी बतरहा नहर पुल के समीप की कार्रवाई। यूपी से सोनपुर ले जाया जा रहा था शराब।

 

➡️गोपालगंज – कोहरे के कारण हाईवे पर खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने मारा टक्कर। हादसे में घायल बाइक सवार को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती। माझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के समीप हुआ हादसा।

 

➡️गोपालगंज – गोलीबारी में 24 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल। वर्तमान मुखिया का भतीजा है घायल युवक। रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल के लिए किया गया रेफर। कटेया के बैरिया गांव की वारदात।

 

➡️गोपालगंज – ट्रक से 45 कार्टन शराब जब्त। दो तस्कर गिरफ्तार। श्रीपुरओपी पुलिस ने बंशीबतरहा नहर पुल के समीप की कार्रवाई। यूपी से सोनपुर ले जाया जा रहा था शराब।

➡️ गोपालगंज बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल मंदिर के पास दो बाइकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक बाइक सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सिधवलिया थाना के हलुआड़ पिपरा गांव निवासी शिव शंकर राम व बलिंदर राम दोनों भाई सिवान जिले से अपने घर लौट रहे थे तभी यह घटना सुरवल गांव में मंदिर के पास तेज गति से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार दोनों गंभीर हो गए उन्हें इलाज के लिए बरौली सरकारी अस्पताल से सदर अस्पताल भर्ती कराया गया।

 

➡️गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मांझा थाने के मीरा टोला गांव निवासी मोहम्मद रुस्तम यादोपुर किसी काम से गए थे तभी लौटने के दौरान यह घटना भितभेरवा पेट्रोल पंप के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

➡️गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने गए युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि देवापुर गांव निवासी कयूम आलम अपने भाई के ससुराल गोपालगंज शहर आया था इसी दौरान सड़क पर कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे तो उनके बीच झगड़ा छुड़ाने चला गया तभी कुछ लोगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

➡️गोपालगंज कटेया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में भूमि विवाद में कुछ लोगों ने बुजुर्ग को मारपीट कर घायल कर दिया है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पटखौली गांव निवासी ब्रिज कुमार राय के साथ आरोपी से भूमि विवाद चल रहा था तभी आरोपी ने कुछ समान रखकर जबरन कब्जा करना चाहा जिसे मना करने पर आरोपी ने लाठी-डंडों से मारपीट कर बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया है उसे इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

➡️ गोपालगंज मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा एनएच 28 पर ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि हुंडई शोरूम के सुरक्षा गार्ड माझा थाने के पुरैना गांव से गोपालगंज शहर आ रहे थे तभी यह घटना भोजपुरवा गांव के समीप ट्रक के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

➡️ गोपालगंज:- जिला सदर अस्पताल में बिना मरीज के इधर उधर घूम रही आशा को अस्पताल प्रबंधक ने जमकर फटकार लगाई और इस मामले में सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आशा कोई भी आए अस्पताल में तो मरीज के साथ ही आए और बिना मरीज के किसी भी आशा को अंदर आने नहीं दिया जा रहा है क्योंकि जो भी आशा बिना मरीज के आ रही है वह अस्पताल से मरीज को बहला-फुसलाकर प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाती है। इसलिए जो भी आशा बिना मरीज के आ रही है। उनको मेन गेट से ही एंट्री नही दी जा रही है। कुछ आशा बिना मरीज के अंदर घुस गई थी उन्हें बाहर निकाला जा रहा है।

➡️गोपालगंज:- कटेया थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया जिससे इलाज के लिए सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि घायल लालबाबू कुशवाहा पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य करवा रहे थे तभी तीन बाइक पर सवार 9 बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे हैं जिसमें युवक की पैर में कई गोली लगी जिसे इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया था जहां स्थिति गंभीर बताते हुए चिकित्सकों की टीम ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया

संबंधित खबरें
एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण
एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण

कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…

…..क्यों ? गोपालगंज जिले में आर्केस्ट्रा हुआ बैन, डांसरों को 24 घंटे में जिला छोड़ने का आदेश अश्लीलता और हर्ष फायरिंग के कारण बैन.
…..क्यों ? गोपालगंज जिले में आर्केस्ट्रा हुआ बैन, डांसरों को 24 घंटे में जिला छोड़ने का आदेश अश्लीलता और हर्ष फायरिंग के कारण बैन.

कुशीनगर। सावधान हो जाइए,सीमावर्ती जिला गोपालगंज में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम पर बैन लग गया हैं।…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking