News Addaa WhatsApp Group link Banner

गोबरही (कुशीनगर) :- भठही बाबू में विराट दंगल का हुआ आयोजन

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Nov 21, 2020 | 7:59 PM
838 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

गोबरही (कुशीनगर) :- भठही बाबू में विराट दंगल का हुआ आयोजन
News Addaa WhatsApp Group Link

गोबरही, कुशीनगर/ अनिल तिवारी

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

क्षेत्र के गांव भठही बाबू में छठ पूजा के अवसर पर शनिवार को महाकाली छठ पूजा सेवा समिति के तत्वावधान में विराट दंगल एवं मेला का आयोजन किया। जिसमें पहलवानों ने अपना अपना जोर आजमाईस किया। जिसमें क्षेत्रीय पहलवानों का दबदबा कायम रहा ।
यहा पर काफी दिनों से मेला व दंगल का आयोजन किया जा रहा जाता है। दंगल का शुभारंभ मुख्यअतिथि बिधायक पुत्र देवन्दु मणि त्रिपाठी व टेकुआटार के भाजपा मणल अध्यक्ष बिनोद गुप्ता ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर शुभारंभ कराया। दंगल में राकेश अडरौना ने राजू भठही और इरफान सिताबारी को, मंजेश लक्ष्मीगंज ने मोहीत सुकरौली को, अभिषेक प्रेमनगर ने दिवाकर लक्ष्मीगंज को, शहबाज अदरौना ने सहनवाज भठही को
पटखनी दिया। मोनू यादव ने जमालुद्दीन को आसमान दिखाया। दंगल का संचालन रिंकू मिश्रा रेफरी की भूमिका नागेंद्र यादव व मोहन शर्मा ने निभाई। आयोजक समिति के संरक्षक हरेंद्र यादव ने आये सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम जायसवाल, ग्राम प्रधान बिपिन तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि आंनद मोहन, अमरनाथ मद्धेशिया, सतवंत यादव, पेशकार गोंड़, अजय, हरेंद्र यादव, मुकेश यादव, कृष्णमोहन, शिवशंकर, गुड्डू रंगीला, फिरोज अहमद, विजय यादव आदि मौजूद रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking