गोरखपुर:- सीएम सिटी में अपने को क्राइम ब्रांच का दरोगा बता कर वसूली करने वाले शक्श को उस समय दबोचने में कामयाबी मिली जब वह ठगी का अंजाम दे रहा था।
प्रभारी निरीक्षक कैंट सुधीर सिंह को सूचना मिली कि तिवारीपुर जाफरा बाजार मोहल्ला बस्तियार का रहने वाला अली शाह खुद को एसओजी का दारोगा बताकर दुकानदारों से जबरिया वसूली करता है। दुकानदारों से पूछताछ पर इसकी पुष्टि होने पर उन्होंने रेलवे चौकी प्रभारी को आरोपित की तलाश में लगा दिया। खुद को क्राइम ब्रांच का दारोगा बताकर स्टेशन रोड के दुकानदारों से वसूली कर रहे जालसाज को कैंट पुलिस ने रात में पकड़ लिया। रेलवे चौकी प्रभारी ने उसके खिलाफ जबरिया वसूली और जालसाजी करने का केस दर्ज कराया है। मंगलवार सुबह आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक कैंट सुधीर सिंह को सूचना मिली कि तिवारीपुर, जाफरा बाजार मोहल्ला बस्तियार का रहने वाला अली शाह खुद को एसओजी का दारोगा बताकर दुकानदारों से जबरिया वसूली करता है। दुकानदारों से पूछताछ पर इसकी पुष्टि होने पर उन्होंने रेलवे चौकी प्रभारी को आरोपित की तलाश में लगा दिया। सोमवार रात में अली शाह रेलवे स्टेशन स्थित मिर्च मसाला रेस्टोरेंट पर पहुंचा, जिसकी सूचना दुकानदार ने कैंट पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कैंट ने आरोपित को दबोच लिया। रेलवे चौकी प्रभारी कुंवर गौरव ङ्क्षसह ने अली शाह के खिलाफ केस दर्ज कराया। पकड़ा गया आरोपित छेडख़ानी के मामले में जेल जा चुका है।
दुकानदारों ने बताया कि खुद को क्राइम ब्रांच का दारोगा बताने वाला आरोपित मुफ्त में भोजन पैक कराने के साथ ही जबरन सामान उठा ले जाता था। विरोध पर जेल भेजने की धमकी देता था।
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…