चलते बाइक में लगी, चालक मौके से फरार
— हाटा कोतवाली के बाघनाथ के हाईवे ओवरब्रिज पर हुई घटना
हाटा कुशीनगर। मंगलवार की शाम 4:50 बजे तेज रफ्तार से आ रही बाइक में आग पकड़ ली इस घटना में बाइक चालक मौके से फरार हो गए। बाइक में आग पकड़ने की घटना देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस व एन एच आई की गाडी पहुंची तब तक बाइक पूरी तरह से जल गयी।
हाटा नगर के बाघनाथ के हाईवे के ओवर ब्रिज पर गोरखपुर की तरफ कसया की ओर तेज रफ्तार से जा रही पल्सर बाइक में आवाज आई। बाइक में आवाज मिलने पर बाइक चालक ने ओवर ब्रिज पर रोक दी। बाइक रुकने के बाद बाइक में आग पकड़ ली। इस घटना से बाइक चालक मौके से फरार हो गया। हाईवे पर चलने वाले राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जब तक बाइक बुरी तरह जलकर राख हो गयी। कोतवाली पुलिस व एन एच आई बचाव दल मौके पर पहुच कर जली गाडी को थाने में पहुंचाया।इस दौरान नगर चौकीइंचार्ज जितेन्द्र राय आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…