Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 18, 2021 | 8:54 PM
954
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर । विकाश खण्ड तमकुहीराज में ग्राम प्रधान के लिए शनिवार को 561 तो रविवार को 273 लोगों ने यानी कुल 834 लोगों ने भरा पर्चा,सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए शनिवार को 464 लोगों ने तो रविवार को 175 लोगों ने यानी कुल 639 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। सदस्य ग्राम पंचायत के लिए शनिवार को 604 लोगों ने तो रविवार को 857 लोगों ने यानी कुल 1461 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।
कल सोमवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी
Topics: तमकुहीराज सरकारी योजना