Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 4, 2021 | 8:31 PM
882
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विद्यावती देवी महाविद्यालय वैष्णवी नगर (झरही) तमकुहीराज का सात दिवसीय बिशेष शिविर के छठवे दिन प्रतिभागियों ने खेलकूद के साथ श्रमदान किया तथा लोगो साफ सफाई के लिए जागरूक किया।
गुरुवार को छठे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विद्यावती देवी महाविद्यालय का सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवे दिन प्रतिभागियों ने खेलकूद जैसे कब्बडी, बैडमिंटल,क्रिकेट आदि खेल में हिस्सा लिया तथा साफ सफाई पर बिशेष ध्यान दिया। कार्यक्रम अधिकारी अर्चना सहायक कार्यक्रम अधिकारी सन्दीप सिंह राजेश यादव, सुधीर सिंह आदि ने अपने अपने विचार प्रकट किया। इस अवसर पर गुड़ु राय उर्फ बिनोद राय,राजेश यादव, सुधीर उर्फ भीम सिंह, लक्ष्मण गिरी ,यशपाल शुक्ला, राणा मिश्रा, अरबिंद यादव, पप्पू गुप्ता, पवन वर्मा, नित्यानन्द सिंह, गुंजन गुप्ता, बिनीता यादव, पुतुल पाठक,उषा सिंह,शिवानी, शिखा राय, शालू राय, नीतू यादव,सुनीता कुशवाहा, टीपू सुल्तान आदि रहे
Topics: तमकुहीराज