Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 10, 2020 | 8:24 AM
1098
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देवरिया। सुभाष चौक देवरिया में अपनी दो बहनों के साथ एक बच्चा पैदल जा रहा था। जो सड़क के किनारे नाले में किसी कारण से गिर गया। राहगिरों द्वारा बच्चे को देखने पर शोर मचाया जाने लगा। *जिसपर सुभाष चौक देवरिया पर ड्यूटी में उपस्थित उ0नि0 यातायात रामवृक्ष यादव द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल नाले में कूद कर बच्चे को बाहर निकाला गया। इस खबर को न्यूज़ अड्डा ने स्पेशल कबरेज में अपने साइड पर सबसे पहले दिखाया था। जिसका सज्ञान लेकर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा की गई एवं उप निरीक्षक यातायात रामवृक्ष यादव द्वारा अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करते हुए बहादुरीपूर्ण एवं नि:स्वार्थ भाव से किए गए उक्त मानवीय संवेदना संबंधित कार्य के लिए आगामी 26 जनवरी 2021 को सिल्वर पदक तथा प्रशस्ति पत्र दिए जाने की घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र द्वारा बताया गया कि उपनिरीक्षक यातायात रामवृक्ष यादव को सिल्वर पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़