कुशीनगर ।जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये जिला पुलिस टीम भावना से एक ऑपरेशन शरू की है। जिसमे लगातार सफलता मिल रही है। इस क्रम में पटहेरवा पुलिस औऱ स्वाट टीम ने संयुक्त प्रयास से एक बीस हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित अभियुक्त की दबोचने में कामयाब हुई है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना पटहेरवा पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा लवनिया चौराहा पटहेरवा के पास से थाना कसया में पंजीकृत मु0अ0स0 499/2019 धारा 395/412 भादवि में वांछित पुरस्कार घोषित अभियुक्त अनिल यादव पुत्र अमरजीत यादव ग्राम धुरिया कोट थाना सेवरही जनपद कुशीनगर के पास से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पटहेरवा में मु0अ0सं0 269/2020 धारा 3/25 आर्म्स में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु बीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
जरिये मुखबीर सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मृत्युन्जय सिंह थाना पटहेरवा ,प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता स्वाट टीम,उ0नि0 गिरधारी यादव उ0नि0 रामनरायन दूबे ,हे0का0 अनिल राय , दीपक सिंह ,का0 विनोद कुमार, हे0 का0 मुबारक अली खाँ स्वाट टीम ,का0 रणजीत यादव स्वाट टीम, का0 अशोक सिंह स्वाट टीम का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम द्वारा यह कामयाबी पायी गयी है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…