व्यूरो कुशीनगर | बलिया जनपद में सहारा टीवी के पत्रकार रतन सिंह की दुर्दांत अपराधियों द्वरा गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की जिला इकाई ने प्रदेश कमेटी के निर्देश पर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन अपरजिलाधिकारी विध्यवासिनी राय को सौंपकर घटना के दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोरतम कार्यवाई की मांग की।
बुधवार को संगठन के मण्डल कोआर्डिनेटर बृज बिहारी त्रिपाठी व जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर जिला इकाई के पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी श्री राय को सौंपकर मारे गए पत्रकार रतन सिंह के परिजनों को 50 लाख की अहेतुक सहायता राशि, परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की गयी। मण्डल कोआर्डिनेटर श्री त्रिपाठी ने कहा कि आये दिन पत्रकारों के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। पत्रकार हित में सरकार पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे। जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा ने कहा कि संगठन सभी पत्रकारों के मान, सम्मान और अधिकार के लिए पूरे देश में तब तक संघर्ष किया जाएगा। जब तक पत्रकारों को न्याय नहीं मिल जाता। इस अवसर पर विजय कुमार राव, असफाक अंसारी, खुर्शेद आलम, मंतोष जायसवाल, एहतेशाम जाफ़र मिंटू लारी आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…