Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 2, 2020 | 12:56 PM
681
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | पिपरा मण्डल के किसान इंटर कालेज के प्रांगण में शुक्रवार दोपहर दो बजे मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार की अध्यक्षता में मण्डल के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा सम्बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह जी रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी,लाल बहादुर शास्त्री, महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के छाया चित्र पर पुष्पार्चन व दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया।ततपश्चात मण्डल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों द्वारा आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इसके बाद उक्त कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से संबाद का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बूथ व सेक्टर को मजबूत करना है जो प्रदेश संगठन के शीर्ष नेतृत्व का निर्देश है क्योंकि पार्टी की स्थिति परिस्थिति को बूथ स्तर का कार्यकर्ता ही बखूबी बता सकता है साथ ही उन्होंने ने बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओ को उचित दिशा निर्देश भी दिए।उक्त संबाद कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द मिश्र,कुशीनगर सांसद बिजय दुबे,खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी आदि ने भी सम्बोधित किया।उक्त कार्यक्रम का संचालन पडरौना बिधान सभा प्रभारी धनन्जय त्रिपाठी ने किया।इस दौरान मण्डल प्रभारी दीपलाल भारती, मण्डल उपाध्यक्ष लल्लन जयसवाल,अनिल कुमार राय,महामंत्री बिश्वजीत राय,योगेंद्र खरवार,मंत्री धर्मेंद्र चौबे,नित्यानन्द पाण्डेय,जिला महामंत्री,सुदर्शन पाल, बिबेका नन्द पाण्डेय,संतोष दत्त राय, जिला मंत्री बिबेकानन्द शुक्ला पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाही,पूर्व मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, जगरनाथ मिश्रा,पूर्व छात्र संघअध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, सुनीत राय,अनिल राय,इन्त्याज बेग,संजय राय,हरीश पाण्डेय, शैलेंद्र त्रिपाठी, राणा प्रताप, पुनीत राय,सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया