Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 28, 2020 | 7:33 PM
732
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय
पिपरा बाजार/कुशीनगर।भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में पिपरा बाजार मण्डल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वासुदेव पाण्डेय इंटर कालेज गोईति खुर्द में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष महेशचंद रौनियार और संचालन मण्डल महामंत्री विश्वजीत राय ने किया।कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने दीनदयाल उपाध्याय,श्याम प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत भाजपा सरकार के पिछले छव सालों में हुए उपलब्धियों को गिनाते हुए कहाँ की कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार की जीडीपी के दश प्रतिशत के बराबर पर 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की धोषणा की।इस पैकेज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 80 करोड़ रुपये गरीबो को नवंबर 2020 तक हर माह प्रति ब्यक्ति मुफ्त 5 किलो गेंहू या चावल और 1 किलो दाल,उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर,जनधन खाता धारकों को 500 रुपया महीना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाई हरिनाथ ने आत्मनिर्भरता के साथ राष्टीय सुरक्षा के बारे में बताते हुए कहाँ की रक्षा क्षेत्र नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है।वहीं जिला उपाध्यक्ष मानोज जयसवाल ने हमारी कार्यपद्धति एवं संघटन संरचना में हमारी भूमिका के सम्बन्ध में कहां की हर बूथ पर वर्षभर में छव कार्यक्रमों की रचना हो बूथ पर मन की बात सुनने पर आग्रह आदि के बारे में जानकारी दी, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन ने कहा कि सोशल मीडिया पर बातचीत करते हुए प्रमाणित तथ्यों को ही प्रेषित करने का प्रयास होना चाहिए।फेसबुक एक निशुल्क लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है,जो साइट पर पंजीकृत उपयोगकर्ताओं को प्रोफाइल बनाने,फ़ोटो और विडिओ अपलोड करने,सन्देश भेजने एवं दोस्तो परिवार और सहकर्मियों के सम्पर्क में रहने में सक्षम बनाती है।फेसबुक,भारत और विदेशों में बहुत लोकप्रिय है।फेसबुक लाइव फीचर के साथ आप अपने इवेंट/गतिविधि को भी प्रसारित कर सकते आदि के बातों को बताया।
इस दौरान जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ला,मण्डल उपाध्यक्ष अनिल राय,संजय राय,अतुल पाण्डेय,लल्लन गुप्ता,मण्डल मंत्री नित्यानंद पाण्डेय,दुर्गेश राय,प्रवीण रौनियार,बालदिश शर्मा,सुनील राय,आकाश यादव, राजवंशी कुशवाहा,राणा प्रताप कुशवाहा,दिवाकर मिश्रा,आशुतोष मिश्रा,चन्द्रिका गुप्ता,पिंटू यादव,गौतम राम आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़