Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 4, 2020 | 11:57 AM
689
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज़ अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ढोरही गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक रिहायसी घर एक बैठका जल कर खाक हो गया।ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
शुक्रवार दोपहर बाद उक्त गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में सुरेश कुशवाहा का रिहायसी घर तथा उसमें रखा घर गृहस्ती का सारा सामान जल गया वही नन्दलाल कुशवाहा का फूस का बैठक भी इस आगजनी की भेंट चढ़ गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया