Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 30, 2020 | 8:12 AM
1895
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यून अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पिपरा खुर्द में लॉकडाउन का उल्लंघन कर मोहर्रम जुलूस निकालने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेते हुए 10 अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी है।ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप एक हेड कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ने निलम्बित कर दिया है।
पिपरा खुर्द गाँव मे रविवार सुबह लगभग 6बजे कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु लगाए गए दो दिनों के लिए लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए ताजिया को जुलूस की शक्ल में पिपरा खुर्द से पिपरा जवाहिर तक घुमाया गया।इसी दौरान किसी ने फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंच चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।चार नामजद और दस अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई।वहीं मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार मिश्र ने बीट पर तैनात मुख्य आरक्षी अरबिन्द कुमार को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि 10अज्ञात और चार ज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।