Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 30, 2020 | 4:44 PM
1092
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर | विशुनपुरा बिकास खण्ड के पिपरा बाजार में लगभग दो माह से सफाई कर्मी के न होने से जगह जगह गन्दगी का अंबार लगा हुआ है तथा जल निकासी के लिए बनी नालियां कीचड़ युक्त गन्दे पानी से बजबजा रही है ऐसे में ग्रामीण स्वयं कुदाल ले नाली की सफाई कर रहे है साथ ही वे जिम्मेदारों से अतिशीघ्र उक्त बाजार में सफाई कर्मी के नियुक्ति की मांग किये है जिससे उक्त समस्या से निजात मिल सके।
बताते चले कि पिपरा बाजार राष्ट्रीय राज मार्ग एन एच 28 बी के दोनों पटरी पर लगभग डेढ़ किमी तक वसा हुआ है उक्त बाजार में थाना परिसर,दो-दो राष्ट्रीय कृत बैक, पशु चिकित्सालय,होम्योपैथिक अस्पताल,जच्चा बच्चा केंद्र सहित एक इंटर कजेल भी है तथा पुरानी बाजार होने के नाते आय दिन आस पास के लोगो का जमावड़ा लगा रहता है साथ ही उक्त बाजार की आबादी अधिक होने के कारण जल निकासी के लिए नालियों का लंबा जाल बिछा हुआ है ऐसे में यहाँ सफाई कर्मी की स्थाई नियुक्ति न होने से सफाई ब्यवस्था का खस्ता हाल है जगह जगह नालियां कीचड़ युक्त गन्दे पानी से बजबजा रही है और उनका सड़ा पानी ओभर फ्लो हो सड़को पर वह रहा है।जिम्मेदारों की इस लापरवाही से परेशान हो बाजार के ग्रामीण राजेन्द्र जयसवाल,कमल जयसवाल आदि ने स्वयं नालियों की सफाई करने लगे और इन्ही के नेतृत्व में नन्हे कुमार,अनिल रौनियार,मंटू मद्धेशिया ने जिम्मेदारों से अतिशीघ्र सफाई कर्मी के नियुक्ति की मांग की है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया सरकारी योजना