Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 16, 2020 | 9:11 PM
814
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । बिहार विधानसभा चुनाव व उत्तर प्रदेश उप निर्वाचन के मद्देनजर आयुक्त गोरखपुर मण्डल गोरखपुर जयंत नार्लीकर ने शुक्रवार को कुशीनगर के रॉयल रेजीडेंसी होटल में बिहार व यूपी के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित को गयी.बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त गोरखपुर मण्डल गोरखपुर जयंत नार्लीकर ने कहा कि यूपी व बिहार राज्य के सीमावर्ती अधिकारियों में आपसी तालमेल कर शराब तस्करी को शत प्रतिशत अंकुश लगाने एवं सीमावर्ती क्षेत्र के उप जिलाधिकारी व सीओ आपस में बैठक कर शराब तस्करी के जो भी प्वाइंट है चिन्हित कर मुस्तैदी से जांच करें.
उन्होंने कहा की निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है. निकट भविष्य में दशहरा, दिवाली आदि आने वाले त्यौहारों में विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है. क्योंकि ऐसे अवसर पर भी अवैध शराब की तस्करी बढ़ने की संभावना रहती है
उन्होंने इसमें परिवहन विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि जो भी यूपी और बिहार राज्य के रूट हैं, उन पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ ढाबे/पेट्रोल पंप आदि की भी जांच विधिवत ढंग से निरन्तर किया जाना आवश्यक है.
आबकारी आयुक्त यूपी शासन पी गुरु प्रसाद ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि शराब तस्करी में जो भी संलिप्त पाया जाए. तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें. बार्डर क्षेत्र के शराब की दुकानों पर भी पैनी नजर रखी जाए. यदि किसी दुकानदार द्वारा तस्करी का मामला संज्ञान में आता है तो तत्काल दुकान की लाइसेंस निरस्त करते हुए एफआइआर दर्ज कराया जाए.
उन्होंने कहा कि सीमाएं खुली हुई हैं. दोनो राज्य के सम्बन्धित अधिकारी समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करें तथा बॉर्डर क्षेत्र के गाँवों पर भी नजर बनाए रखे.
डीआईजी सारण विजय कुमार वर्मा ने बिहार व यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र के तस्करी के संभावित स्थानों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि अब तस्करों द्वारा छोटी गाड़ियों का प्रयोग ज्यादा किया जा रहा है. जो सूत्रों के माध्यम से जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंच प्रभावी कार्यवाही की जाती है.
आईजी बिहार अमृतराज ने कहा कि ज्यादातर हरियाणा निर्मित शराब ही यूपी के रास्ते होकर बिहार तक जाती हैं. जिसे कई स्थानों पर ड्राइवर व गाड़ी की न0 प्लेट भी बदला जाता है. उन्होंने यूपी से बिहार जाने वाले सभी एनएच पर आने वाले चेकपोस्टों पर विशेष जांच कर नजर बनाए रखने पर बल दिया जाए.
उन्होंने कहा कि जनपद के खुफिया एजेंसी को सक्रिय होने और बिहार प्रशासन द्वारा जो भी तस्करों की सूची उपलब्ध कराई गई है, उस पर भी प्रभावी कार्यवाही की जाय.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,कुशीनगर विनोद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक गोपालगंज मनोज तिवारी, पुलिस अधीक्षक देवरिया श्रीपति मिश्र व एसएसपी बेतिया द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र के संभावित स्थानों की जानकारी देते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया.
इस अवसर पर एडीजी दावा शेरपा, जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेंद्र एस चौधरी, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह सहित पुलिस अधीक्षक महराजगंज , गोपालगंज, सिवान व पश्चिमी चंपारण आदि उपस्थित रहे.